पेयजल व सफाई में सुधार का दिया निर्देश
उरीमारी : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को बरका सयाल क्षेत्र का दौरा किया. दौरे से पूर्व, सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में जीएम अजय सिंह ने सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद सभागार में जीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र में कायाकल्प योजना के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली.
कायाकल्प के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का सुझाव दिया. सदस्यों ने प्रबंधक से प्रक्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, डिस्पेंसरी व अस्पतालों में दवा की व्यवस्था, कार्य स्थल पर मजदूरों को पेयजल की सुविधा, कैंटीन की सुविधा की जानकारी मांगी.
जीएम ने कहा कि सदस्यों के सुझाव पर पूरी तरह से अमल किया जायेगा. समय सीमा के अंदर कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा.
टीम को बताया गया कि पूरे बरका सयाल क्षेत्र में लगभग 4200 से अधिक क्वार्टरों में कायाकल्प का काम किया जाना है. इसमें से लगभग 505 क्वार्टरों में कायाकल्प के कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं. शेष कार्यों को करने में व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं. टीम ने सिविल विभाग से किसी एक योजना पर फोकस कर काम करने को कहा.
इसमें पेयजल की योजना को लागू करना बेहतर होगा. बैठक में जीएम वेलफेयर रश्मि दयाल, सिविल जीएम पीआरएस प्रसाद, अभिराज शेखर, निर्मला किरण, विपिन कुमार, आरआर श्रीवास्तव, सुमन कुमार, एसपी सहाय, डीएन प्रसाद, डॉ एचके सिंह, नासीर, वेलफेयर बोर्ड यूनियन के सदस्य राजेश सिंह, विंध्याचल बेदिया, बालेश्वर महतो, आरआर सिंह, भीम सिंह यादव, एसके ओझा, भागीरथ शर्मा, रवींद्र मिश्रा, एसएस सिंहउपस्थित थे.