गोला़ : बरलंगा थाना के नावाडीह पंचायत अंतर्गत उडूसाड़म निवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में पुलिस को कामयाबी मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है़ हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है़ जांच में तेजी लाते हुये पुलिस पिछले कई दिनों से युवती द्वारा बताये गये घटनास्थल का मुआयना कर रही है. साथ ही तकनीकी सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठीकानों पर छापामारी कर रही है.
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उल्लखेनीय है कि गत 13 अप्रैल को युवती को उसका प्रेमी फोन करके मिलने के लिए गोला बुलाया था. जहां से अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक में बैठा कर युवती को महुआटांड़ थाना क्षेत्र ले गया, जहां और तीन दोस्तों के साथ मिल कर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती द्वारा घटना के चौथे दिन थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी गयी.