कोयला लोडिंग का काम नहीं मिलने से नाराज थे मजदूर
Advertisement
सब स्टेशन की बिजली काटी उत्पादन ठप
कोयला लोडिंग का काम नहीं मिलने से नाराज थे मजदूर तीन घंटे तक बिजली ठप 23 मई को टेंडर कराने का आश्वासन रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के स्लरी मजदूरों ने शुक्रवार सुबह 7:15 बजे विद्युत सब स्टेशन की बिजली काट दी. इससे रजरप्पा वाशरी व खदान क्षेत्र में उत्पादन ठप हो गया. आवासीय कॉलोनी, महाप्रबंधक […]
तीन घंटे तक बिजली ठप 23 मई को टेंडर कराने का आश्वासन
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के स्लरी मजदूरों ने शुक्रवार सुबह 7:15 बजे विद्युत सब स्टेशन की बिजली काट दी. इससे रजरप्पा वाशरी व खदान क्षेत्र में उत्पादन ठप हो गया. आवासीय कॉलोनी, महाप्रबंधक कार्यालय व वीआइपी रेस्ट हाउस में बिजली ठप हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सीसीएल कंपनी को लाखों रुपये क्षति का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार, स्लरी मजदूरों को कोयला आवंटन नहीं होने के कारण वे लोग कोयला लोडिंग नहीं कर पा रहे हैं. काम के अभाव में मजदूर पिछले दो माह से बैठे हुए हैं. प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद लोडिंग के लिए इन्हें कोयला नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण आक्रोशित मजदूरों ने विद्युत सब स्टेशन की बिजली काट कर दी. मजदूरों का कहना था कि यहां लगभग 650 से अधिक मजदूर लोडिंग कार्य करते हैं.
सीसीएल ने पिछले माह कोयला उठाव का टेंडर नहीं निकाला. तीन घंटे के बाद रजरप्पा वाशरी पीओ कार्यालय में मजदूरों व अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में पीओ बीके त्रिपाठी, एसओपी आर जारिका, सुरक्षा विभाग के विरेंद्र सिंह, रजरप्पा थाना की एएसआइ मालती कुमारी, एजेएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा, मजदूर नेता लुकेश्वर चौधरी, क्यूम अंसारी, बसंत शामिल हुए. मजदूरों ने स्लरी व मिडलिंग कोयला का टेंडर कराने की मांग रकी. इस पर पीओ ने 23 मई को कोयला के टेंडर का आश्वासन दिया. इसके बाद कामगारों ने आंदोलन वापस लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement