चितरपुर : चितरपुर प्रखंड के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि सेमेस्टर चार की परीक्षा के लिए पांच मई तक फॉर्म भरने की तिथि रखी गयी है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा दर्जनों छात्रों को परीक्षा फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि इसके लिए वे कॉलेज की प्राचार्या से मिलने कार्यालय गये, तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
जब छात्र उनके आवास पहुंचे और उनसे बातचीत करना चाहा, तो प्राचार्या ने पुलिस को बुला लिया. गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कराने की धमकी दी. इससे छात्रों में रोष है. छात्रों ने बताया कि कुछ छात्रों की फीस जमा नहीं हो पायी है. यह छात्र कॉलेज प्रबंधन से कुछ दिनों का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है. उधर, प्राचार्या ने छात्रों से कहा कि जब तक वह अपनी फीस जमा नहीं करेंगे, तब तक उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस पहुंची. समाचार लिखे जाने तक कॉलेज में हंगामा जारी था.