रामगढ़ : झारखंड सरकार के विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति ने मंगलवार को निर्माणाधीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार डीके सिंह, रामगढ़ उपायुक्त अबु इमरान, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियान आरके राणा भी मौजूद थे. मौके पर विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति ने भवन निर्माण कार्य की जानकारी भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से ली.
कार्यपालक अभियंता आरके राणा ने बताया कि 30 जून तक भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. न्यायालय परिसर स्थित हाजत के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद श्री मंगलमूर्ति ने न्यायाधीशों के रहने के लिए आवास निर्माण की भी जानकारी ली. एनएच 23 से न्यायालय भवन तक पहुंचने के लिए पथ निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण नहीं करने की जानकारी मिलने पर उन्होंने उपायुक्त को अविलंब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया.