29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीमुद्दीन हत्याकांड :10 अप्रैल से शुरू होगा आंदोलन, सिर मुड़वायेंगे शंकर चौधरी

अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग रामगढ़ : 27 मार्च 2018 को भाजपा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा था कि वह अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले में कोर्ट के निर्णय से असहमत हैं. अलीमुद्दीन की मौत पुलिस पिटाई से हुई थी. उन्होंने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ अथवा एनआइए […]

अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ व एनआइए जांच की मांग
रामगढ़ : 27 मार्च 2018 को भाजपा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा था कि वह अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले में कोर्ट के निर्णय से असहमत हैं. अलीमुद्दीन की मौत पुलिस पिटाई से हुई थी. उन्होंने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ अथवा एनआइए से कराने की मांग की थी. कहा था कि अगर इस मामले में 10 दिनों में जांच की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की जायेगी, तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा.
10 दिन पूरा होने पर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी. श्री चौधरी ने कहा कि 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल रही है. अब आंदोलन का ही रास्ता बचा है. तीन अप्रैल को भाजपा के जिला महामंत्री बलराम प्रसाद कुशवाहा ने बैठक आयोजित कर कहा कि वह सब हमारे साथ मिल कर कार्य करेंगे. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.
पत्रकार सम्मेलन में आज भी पूर्व विधायक शंकर चौधरी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा पर बरसे. उन्होंने कहा कि सांसद ने कहा है कि वह फैसले से दुखी हैं. पीड़ित परिवार से मिलेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि अब एक प्रश्न है कि क्या इतने दिनों बाद पीड़ितों के घर वाले सांसद से मिलना चाहेंगे. श्री चौधरी ने सांसद को इस्तीफा देकर जनता की अदालत में आने की चुनौती दी है.
सुभाष चौक पर 15 दिनों का धरना होगा
पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि 10 अप्रैल से 24 अप्रैल 2018 तक सुभाष चौक पर 15 दिनों का दिन -रात धरना होगा. धरने पर शंकर चौधरी अकेले बैठेंगे. बाकी लोग सहयोग करेंगे. 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे जिले में नुक्कड़ सभा की जायेगी. एक मई को रामगढ़ जिला बंद का आह्वान किया गया है. एक मई को सिदो-कान्हू मैदान से रैली निकाली जायेगी. रैली गोला रोड, गोल पार, गांधी चौक, मेन रोड होते हुए छावनी फुटबॉल मैदान पहुंचेगी. यहां आम सभा होगी. धरना में केवल शाम पांच बजे से छह बजे तक लोगों को संबोधित किया जायेगा. 10 अप्रैल को धरना प्रारंभ होने के समय जनता को संबोधित किया जायेगा. धरने में सिर्फ सुबह छह से आठ बजे तक नित्य क्रिया के लिए वह धरना स्थल से घर जायेंगे.
10 अप्रैल को सिर मुड़वायेंगे शंकर चौधरी
10 अप्रैल को उनके आवासीय कार्यालय से तिरंगा के साथ सभी प्रात: 9.30 बजे धरना स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक पहुंच कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
माता दुर्गा के मंदिर में अपने सिर को मुड़वायेंगे. जब तक निर्दोष रिहा नहीं हो जाते या सीबीआइ अथवा एनआइए जांच की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक वह सिर को मुड़वा कर ही रखेंगें.
पत्रकार सम्मेलन में रामदेव प्रसाद, भाजपा के जिला महामंत्री बलराम कुशवाहा, कमल ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, उमेश प्रसाद, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, भगवान प्रसाद, नमेंद्र चंचल, प्रशांत सिंह, बसंत कुशवाहा, चरण केवट, कमल महतो, किशोर गिरी, रवि प्रसाद, प्रदीप शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामेश्वर महतो, प्रभात अग्रवाल, प्रेम राम, योगेश दांगी, ब्रजेश महतो, अमलेश सिंह, पार्वती देवी, गणेश महतो, प्रदीप सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, अशोक साहू, महेश मालाकार, राजू मालाकार, राहुल शर्मा, गौतम राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें