रजरप्पा : रामगढ़ प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में मंगलवार को कुंदरुकला पंचायत अंतर्गत सरैया गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. डीएसपी ने अशोक सिंह व धर्मेंद्र महतो के ईंट भट्ठा में छापामारी की गयी. यहां से लगभग 35 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापामारी में गांव से ही अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर छत्तर निवासी लोकेश सिंह का बताया जाता है. जब्त ट्रैक्टर व कोयले को पुलिस रामगढ़ थाना ले गयी.
Advertisement
35 टन कोयला जब्त कोयला लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त
रजरप्पा : रामगढ़ प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में मंगलवार को कुंदरुकला पंचायत अंतर्गत सरैया गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. डीएसपी ने अशोक सिंह व धर्मेंद्र महतो के ईंट भट्ठा में छापामारी की गयी. यहां से लगभग 35 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापामारी में गांव से ही अवैध कोयला लदा […]
डीएसपी श्री रजक ने बताया कि ईंट भट्ठा में अवैध कोयला पहुंचाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक अशोक सिंह, धर्मेंद्र महतो व लोकेश सिंह के विरुद्ध कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.
रजरप्पा व गोला पुलिस ने शराब भट्ठियां तोड़ी : रजरप्पा/गोला. पुलिस ने मंगलवार सुबह छोटकीपोना, बोरोबिंग, संवराडीह सहित कई गांवों में रजरप्पा थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. यहां से आधा दर्जन शराब भट्ठियों को तोड़ दिया गया. जावा महुआ को नष्ट कर दिया. लगभग 100 लीटर देशी शराब, शराब बनाने के बर्तन सहित दो मोटर पंप को भी जब्त किया गया. मौके पर एएसआइ विनय ठाकुर सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. उधर, गोला पुलिस ने भी मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़की हेसल में छापामारी अभियान चलाया. यहां से दो शराब भट्ठी व 20 घड़ा जावा महुआ को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में आगे भी छापामारी अभियान चलाया जायेगा.
24 बीयर की बोतल जब्त : उरीमारी. हजारीबाग आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक स्थित शराब दुकान में छापामारी कर सेल्समैन व ग्राहक को जरूरत से ज्यादा बीयर बेचने व खरीदने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान सेल्समैन ओमप्रकाश सिंह व ग्राहक रोशन कुमार को हिरासत में ले लिया. साथ ही 24 बीयर की बोतलें भी जब्त की. बताया गया कि शराब की इस दुकान की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. आबकारी अधिकारी दीपिका कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement