17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटा बंद रहा कांटा घर

भुरकुंडा रोड सेल का मामला. सेल्स मैनेजर से वार्ता के बाद शुरू हुआ काम. भुरकुंडा : भुरकुंडा रोड सेल के कांटा बाबू तुलेश्वर उरांव को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति ने कांटा घर को जाम कर दिया. करीब छह घंटे के जाम के बाद सेल्स मैनेजर सुमन झा […]

भुरकुंडा रोड सेल का मामला. सेल्स मैनेजर से वार्ता के बाद शुरू हुआ काम.

भुरकुंडा : भुरकुंडा रोड सेल के कांटा बाबू तुलेश्वर उरांव को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति ने कांटा घर को जाम कर दिया. करीब छह घंटे के जाम के बाद सेल्स मैनेजर सुमन झा यहां पहुंचे. उन्होंने समिति के प्रतिनिधियों से मामले पर बात की. प्रतिनिधियों ने बताया कि कांटा बाबू की कार्यप्रणाली व लापरवाही के कारण यहां के मजदूरों में काफी आक्रोशित हैं. वे कभी भी समय पर कांटा घर नहीं पहुंचते हैं. यदा-कदा आने के क्रम में भी नशे की हालत में रहते हैं.
इनकी कार्य संस्कृति से मजदूर ही नहीं, कोयला उपभोक्ता भी परेशान हैं. इसलिए इस संवेदनशील पद से उन्हें हटाया जाये. इस पर सेल्स मैनेजर ने कहा कि मामले पर उचित कदम उठाया जायेगा. इधर, सेल समिति ने प्रबंधन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि 10 दिनों के अंदर इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यहां के मजदूर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. इस संबंध में भुरकुंडा पीओ को भी ज्ञापन दिया गया है. गिरधारी गोप, अजय सिंह, रावेल एक्का, प्रेम साहू, सत्यनारायण यादव, अभय मेहता, रामनाथ शर्मा, रोहित, गणेश बेदिया, नाजीर करमाली, बागेश्वर करमाली, रामचंद्र बड़ाईक, मुकेश पासवान, हरिशंकर चौधरी,
जुगल पासवान आदि उपस्थित थे. इधर, रोड सेल समिति ने कहा कि पूर्व के आंदोलन के दौरान प्रबंधन ने रोड सेल में प्रति माह 15 हजार टन कोयला आवंटित करने का आश्वासन दिया था. रोड सेल में मजदूरों के शौचालय, यात्री शेड, पेयजल, लाइट की सुविधा देने की बात कही थी. लेकिन अपने वादे पर प्रबंधन ने अब तक कोई पहल नहीं की है. यदि प्रबंधन ने शीघ्र अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया, तो भुरकुंडा कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा.
बेबुनियाद है आरोप : तुलेश्वर
लोकल सेल के कांटा बाबू तुलेश्वर उरांव ने कहा कि समिति द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. ट्रकों में लोडिंग करने वाले मजदूरों के पैसे की बंदरबांट की जाती है. किसी भी कीमत पर मजदूरों के पैसे का बंदरबांट नहीं होने दिया जायेगा. अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करता हूं. शराब पीने के आरोप को भी उन्होंने खारिज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें