रजरप्पा : दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. अंतिम दिन यहां राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी. राजस्थानी कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशु राहुल ने रिमिक्स गानों पर नृत्य कर लोगों को झुमाया. इससे पूर्व पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पद्मश्री मुकुंद नायक के लोक गीत व नृत्य में मांदर के थाप पर थिरके.
इसके अलावा मुंबई के प्रसिद्ध हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी ने पुलिस को निशाना साधते हुए लोगों को खूब हंसाया. लेकिन जॉनी के कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया. जिससे लोगों में रोष देखा गया.
मंत्री ने दी बधाई : मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस दो दिवसीय समारोह में लगभग एक लाख लोगों ने महोत्सव का आनंद लिया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने पर लोगों को बधाई दी. श्री चौधरी ने कहा कि रामगढ़ ही नहीं, राज्य के कोने – कोने से लोग इस महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे थे. उन्होंने जिला प्रशासन को भी बधाई दी.
अलका को सम्मानित किया गया : मंत्री श्री चौधरी के द्वारा बॉलीवुड के मशहूर गायिका अलका याग्निक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर अलका ने कहा कि रजरप्पा के यादों को वे हमेशा अपने पास समेट कर रखेंगी. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों को धन्यवाद दिया.
10:45 में कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया : महोत्सव के दूसरे दिन 10:45 में ही कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया. जबकि पहला दिन 12:45 तक कार्यक्रम चला था. लेकिन कार्यक्रम का अंतिम दिन में इतने कम समय में ही कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया. लोगों में चर्चा थी कि हास्य कलाकार जॉनी के द्वारा मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की तारीफ की जा रही थी. जिस कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया.
गोला सीओ ने दुर्व्यवहार किया. :
कार्यक्रम स्थल रजरप्पा स्टेडियम में प्रवेश द्वार से जब पत्रकार अंदर जाना चाहे, तो उन्हें नहीं जाने दिया गया. उन्हें गैलेरी वाले रास्ता में भेज दिया गया. जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत किये गये आईडी-कार्ड को दिखाने के बावजूद पत्रकारों को रोक दिया गया. इस बीच गोला के सीओ रितेश जायसवाल पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद यहां मामला बढ़ता देख दूसरे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह मामले को सलटाया.
विवादों में घिरे रहते हैं मुन्ना : प्रवेश द्वारा में ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा मुन्ना सिंह यहां लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आये. महिलाओं द्वारा पास दिखाने पर भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. जिप अध्यक्ष के पुत्र को भी दस मिनट तक रोक कर रखा गया. पिछले वर्ष भी मुन्ना सिंह के कारण प्रवेश द्वार में विवाद हुआ था. इवेंट मैनेजर सौरभ सिंह को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. बताते चले कि गोला आईपीएल गोलीकांड में भी मुन्ना सिंह विवादों से घिरे थे.
चितरपुर. रजरप्पा महोत्सव के दूसरे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा कार्यक्रम में शामिल हुए. कुछ देर वे वीआइपी बॉक्स पर बैठ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.
श्री सिन्हा ने महोत्सव में शामिल होने पर लोगों को बधाई दी. मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, डीडीसी सुनील कुमार सिंह, एलआरडीसी गोरांग महतो, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ कुंवर सिंह पहान के अलावे ज्योति कुमार चौधरी, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, चंद्रशेखर महतो, प्रबोध चटर्जी, गोविंद मुंडा, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर उर्फ पप्पू बनर्जी, रणंजय कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे.