सोहराय किस्कू के साथ अभद्र व्यवहार की निंदा
गिद्दी (हजारीबाग) : भाकपा माले की डाड़ी प्रखंडस्तरीय बैठक मंगलवार को हेसालौंग गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता सोहराय किस्कू ने की. बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों बुंडू गांव में अवैध ढंग से चल रहे बालू, पेलोडर लोडिंग के खिलाफ सहित कई मुद्दों को पार्टी ने गंभीरता से उठाया था. अवैध बालू के मुद्दे को लेकर 18 फरवरी को बुंडू गांव में मांझी समाज के लोगों ने सोहराय किस्कू के साथ अभद्र व्यवहार किया था. हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है. भाकपा माले के सचिव पच्चू राणा ने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अब आंदोलन तेज किया जायेगा.
बैठक में बताया गया कि सिरका लोकल सेल चालू कराने, पेलोडर लोडिंग के खिलाफ, लीज होल्ड एरिया से बालू सहित अन्य अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए 24 फरवरी को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष तथा 27 फरवरी को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. पार्टी पेलोडर लोडिंग के खिलाफ 1990 में आंदोलन शुरू की थी. आंदोलन के कारण ही लोकल सेल में हैंड लोडिंग व्यवस्था वर्षों से चालू थी, लेकिन अब पेलोडर व्यवस्था लोकल सेल में बहाल कर दिया गया है. पेलोडर के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.
बैठक में बताया गया कि पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन पंजाब में 23 मार्च से होगा. इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बैजनाथ मिस्त्री, मदन राम, रामदेव राम, अशोक गुप्ता, रसका मांझी, सुखराम मांझी, चेतलाल मांझी, दशई वास्के, फुलेश्वर महतो, मंगरा मुंडा, विनोद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राजेश भुइयां, मोतीलाल मांझी उपस्थित थे.