Advertisement
भवन निर्माण के 78 नक्शों को मिली मंजूरी
छावनी परिषद की बैठक. कई अहम निर्णय, 10 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन परिषद के सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित 10 एजेंडों […]
छावनी परिषद की बैठक. कई अहम निर्णय, 10 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने की. संचालन परिषद के सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित 10 एजेंडों व परिषद अध्यक्ष के आदेश से तीन एजेंडों को विचार -विमर्श के लिए रखा गया. बैठक में विचार -विमर्श के बाद जनवरी माह के आय-व्यय के लेखा-जोखा को पारित किया गया. शहर के 10 सामूहिक शौचालयों को चलाने के लिए सर्वाधिक दर डालने वाले को देने का निर्णय लिया गया.
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन पर हुए खर्च की मंजूरी दी गयी. बैठक में 78 भवन निमार्ण के नक्शों की मंजूरी दी गयी. एक नक्शे की समय सीमा में वृद्धि की गयी. छावनी परिषद संचालित कोयरी टोला स्कूल, नयीसराय स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय सुभाष चौक, पतरातू बस्ती स्कूल, स्टाफ क्वार्टर स्कूल व छोटकाकाना स्कूल में मरम्मत कार्य की मंजूरी दी गयी. पुराने बस स्टैंड व सब्जी मार्केट में पीसीसी करने की मंजूरी दी गयी. पुराने एनएच 33 पर फुटबॉल मैदान के समक्ष, सुभाष चौक व एसआरसी गेट के समक्ष के शौचालय सह पेशाब घर मरम्मत की मंजूरी दी गयी. कैंट ऑफिस के चापाकल की मरम्मत की भी मंजूरी दी गयी.
बैठक में मौजूद लोग : बैठक में परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी, सीइओ सपन कुमार के अलावा कर्नल बीएस ग्रेवाल, कर्नल सुशीम विश्वास, परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, वार्ड सदस्य बेबी प्रसाद, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, पुरनी देवी, प्रभु करमाली, रेणु सिंह मौजूद थे. विभागीय सहयोग के लिए बैठक में परिषद कर्मी एसएन राव मौजूद थे.
पूर्व कर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने के मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा
बैठक में 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण किये दो कर्मियों को छह-छह महीने के लिए अनुबंध पर रखने का भी प्रस्ताव रखा गया था. इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. अवकाश ग्रहण किये कार्यालय अधीक्षक दीपक सिन्हा व कर अधीक्षक सत्येंद्र सिंह को एक मार्च से 31 अगस्त तक अनुबंध पर रखने का प्रस्ताव था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement