उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में कोयला उत्पादन समेत ओबीआर व कोल डिस्पैच में वित्तीय वर्ष 2016-17 मुकाबले काफी आगे है. 31 दिसंबर तक के आंकड़े के अनुसार प्रक्षेत्र में 21.44 लाख टन कोयले का उत्पादन कर लिया है.
इस दौरान बीते वर्ष 17.60 लाख टन कोयला का उत्पादन हुआ था. इसी तरह ओबीआर 93.23 लाख क्यूबिक मीटर किया गया है. इससे पूर्व 67.21 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर किया गया था. डिस्पैच 28.91 लाख टन किया गया है. इसमें रेल से 23 लाख टन व रोड सेल से 5.88 लाख टन कोयला शामिल है. इसके विपरीत 2016-17 में टोटल डिस्पैच 17.31 लाख टन किया गया था. इसमें रेल से 14.60 लाख टन व रोड सेल से 3.25 लाख टन किया गया था. बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 36.50 लाख टन कोयला व 101 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. रेल डिस्पैच में भी प्रक्षेत्र ने 2016-17 के मुकाबले बढ़ोतरी की है.
अकेले सौंदा बी साइडिंग से दिसंबर माह में रिकॉर्ड 107 रैक कोयले का डिस्पैच किया गया. यहां से प्रतिदिन तीन-चार रैक कोयले का डिस्पैच किया जा रहा है. सेंट्रल सौंदा साइडिंग से भी प्रतिदिन एक रैक डिस्पैच करने के लक्ष्य को भी प्रबंधन पूरा करने के लिए एड़ी-चोट एक किये हुए है. बताया गया कि वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्रक्षेत्र आसानी से प्राप्त कर लेगा.