उरीमारी: 12 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा व राकोमसं के संयुक्त बैनर तले बुधवार को उरीमारी पीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन हुआ. इससे पूर्व, उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय से झंडे-बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पीओ कार्यालय पहुंचे. यहां प्रदर्शन के बाद देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता व महेश गंझू के संचालन में सभा हुई.
यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों व कोयला मजदूरों के साथ किसी कीमत पर नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रबंधन विस्थापित ग्रामीणों का रोजगार सुनिश्चित करे. राकोमसं व विसमो समन्वय बना कर विस्थापितों व मजदूरों की लड़ाई को आगे भी लड़ेगी. विसमो सचिव महादेव बेसरा ने कहा कि प्रबंधन रोड सेल में प्रतिदिन सौ गाड़ी लोडिंग के लिए कोयला उपलब्ध कराये. पंसस कानू मरांडी ने कहा कि बीते दो दशक से प्रबंधन विस्थापितों की कई मांगों को लटकाये हुए है.
सुरेश मांझी को नौकरी का मामला भी प्रबंधन हल नहीं कर रहा है. वक्ताओं ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वर्क टू रूल व डिस्पैच बंद आंदोलन छेड़ दिया जायेगा. सभा को कौलेश्वर गंझू, धीरेंद्र सिंह, विश्वनाथ मांझी, धर्मदेव विश्वकर्मा, सीताराम किस्कू, कजरू उरांव, दासो मांझी, जीआर भगत, दिलेश्वर महतो, गणेश राम, शिवशंकर पांडेय, सीतामुनी देवी, गिरधारी प्रजापति, संतोष कुमार ने संबोधित किया. मौके पर दिलीप प्रसाद, नरेश बेदिया, बालेश्वर बेदिया, अलीहसन खान, तेतरी देवी, फूलमति किस्कू, मीना देवी, डोड़को देवी, फूलमुनी देवी, गीता देवी, दशाराम हेंब्रम, विश्राम सोरेन, शिगू हेंब्रम, राजेंद्र किस्कू, कृष्णा किस्कू, रवि पंवरिया, विजय करमाली, द्वारिका ठाकुर, दसई मांझी, जगमोहन बेदिया, देवनारायण गंझू, नागेश्वर उरांव, मन्नाराम मांझी, अजीत तिर्की मौजूद थे.