रामगढ़ : पदमा इंटरप्राइजेज रांची रोड की मोबाइल दुकान से बुधवार की रात अपराधियों ने 50 से अधिक मोबाइल व तीन हजार नकद की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि लगभग 60 हजार रुपये के मोबाइल की चोरी हुई है.
संचालक मुरलीधर झा ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह बगल के दुकानदार ने फोन से सूचना दी कि उनके दुकान का वेंटीलेटर टूटा हुआ है. सूचना पाकर दुकान पहुंचा तथा दुकान खोलने पर देखा कि वहां रखे मोबाइल सेट के खाली पैकेट इधर-उधर बिखरे पड़े हैं.
दुकान का छज्जा टूटा हुआ है. इसके अलावा गल्ले में रखे तीन हजार रुपये भी गायब है. चोरी गये मोबाइल में सैंमसंग, नोकिया, मैक्स, कार्बन आदि सेट शामिल है. इस संबंध में लिखित सूचना थाना को दी गयी है.