विलंब होने पर दोषी अधिकारी व एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीसीएल, वेस्ट बोकारो घाटो, एनटीपीसी, जिंदल के लिए भूमि संबंधित मामलों का नियमानुसार जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. सीसीएल के कर्मा, पुंडी, तोपा, आरा, मुरपा, कुजू व सारूबेड़ा में कोलियरी विस्तार के लिए जमीन संबंधित मामलों के कागजात दुरुस्त कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बरका-सयाल व चरही सीसीएल क्षेत्र में वन विभाग से संबंधित मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया.
Advertisement
प्रमाण-पत्रों को लंबित न रखें अधिकारी
रामगढ़: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता दीपक गुप्ता ने की. बैठक में जिले भर में बननेवाले प्रमाण-पत्रों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में जानकारी मिली कि जिले में 1047 आय प्रमाण-पत्र, 2930 आवासीय प्रमाण-पत्र व 2303 जाति प्रमाण-पत्र लंबित हैं. इस पर नाराजगी […]
रामगढ़: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता दीपक गुप्ता ने की. बैठक में जिले भर में बननेवाले प्रमाण-पत्रों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में जानकारी मिली कि जिले में 1047 आय प्रमाण-पत्र, 2930 आवासीय प्रमाण-पत्र व 2303 जाति प्रमाण-पत्र लंबित हैं. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी कीमत पर प्रमाण-पत्र निर्गत होने में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया.
विलंब होने पर दोषी अधिकारी व एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीसीएल, वेस्ट बोकारो घाटो, एनटीपीसी, जिंदल के लिए भूमि संबंधित मामलों का नियमानुसार जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. सीसीएल के कर्मा, पुंडी, तोपा, आरा, मुरपा, कुजू व सारूबेड़ा में कोलियरी विस्तार के लिए जमीन संबंधित मामलों के कागजात दुरुस्त कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बरका-सयाल व चरही सीसीएल क्षेत्र में वन विभाग से संबंधित मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया.
बैठक से गायब रहनेवाले विभागों के अधिकारियों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण : अपर समाहर्ता दीपक गुप्ता ने बैठक से गायब रहनेवाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मापतौल, खनन, उत्पाद, निबंधन, मत्स्य, परिवहन, बिजली व वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement