रजरप्पा. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के सदस्य डॉ योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को रजरप्पा मंदिर में पूजा – अर्चना की. वीआइपी रेस्ट हाउस में प्रभात खबर से कहा कि किसी भी हाल में दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य की सभी सरकार इस तरह के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई करे. आयोग के समक्ष प्रतिदिन दलित अत्याचार के 50-60 मामले आते हैं.
वर्ष में दो हजार से अधिक मामले सामने आते हैं. हालांकि, इसमें कमी आयी है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.
काला नायक, धनेश्वर राम, बालदेव रविदास, जगन रविदास, चरितर राम, एसपी प्रसाद, करमा मांझी, संतोष रजक, विजय रविदास, कामेश्वर राम, संतोष रजक, अरुणंजय कुमार, किशुन राम, महेंद्र राम, जितेंद्र करमाली, सागर करमाली ने स्वागत किया. रजरप्पा मंदिर में भी दुकानदारों ने सदस्य के सामने अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार सिंह, महाप्रबंधक आलोक कुमार, ए श्रीवास्तव मौजूद थे.