मौके पर मौजूद छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने कहा कि इन कूड़ेदानों को शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया जायेगा. उपस्थित छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा मिलजुल कर प्रयास करने से ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है. पूर्व वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने भी शहर को स्वच्छ रखने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के प्रयासों की प्रशंसा की. मंच के अध्यक्ष लोकेश बगड़िया ने कहा कि स्वच्छता के लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा छावनी परिषद को सहयोग करता रहेगा.
स्वच्छता दूत कमल बगड़िया व गोविंद मेवाड़ ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर बताया गया कि डस्टबीन बगड़िया ब्रदर्स व रिनॉल्ड शो रूम के शरद चौधरी ने प्रदान किया है. मौके पर वार्ड सदस्य रेणु सिंह, सुरेश बगड़िया, निलिंद अग्रवाल, आशीष नेमानी, अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्मल जाजू, राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे.