शिक्षकों को स्थायी करने, एक वर्ष पूर्व मिले मानदेय वृद्धि के आश्वासन को लागू करने, मानदेय का समय पर भुगतान करने की मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 15 नवंबर के बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो स्कूल में शैक्षणिक कार्य भी ठप कर दिया जायेगा.
पतरातू शिक्षक संघ ने विभिन्न स्कूलों का दौरा कर आंदोलन का जायजा लिया. आंदोलन में परमेश्वर मुंडा, बसंत कुमार, मो सलीम, मनोज कुमार, प्रभाकर दांगी, अनूप टोप्पो, मुकेश, मुश्ताक, बालेश्वर, भोला प्रसाद, प्रदीप बेदिया, अजीत, कौलेश्वर, कृष्णा, राजेंद्र, छोटन, मगन, रूपनाथ महतो, अर्जुन, जयधन, प्रकाश, मोती, नीतेश, रिजवान, अजीत, चंद्रशेखर, भागीरथ, देवनारायण, वनराज नायक शामिल हैं.