उन्होंने कहा कि साइट सेवर का ब्रांड अंबेसडर रह कर नेक कार्य कर रहा हूं. उन्होंने सहिया दीदीयों का हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की तरह यहां के लोग भी काफी प्यारे हैं. इससे पूर्व, प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने श्री बेदी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. प्रमुख ने कहा कि हमारे देवरिया पंचायत के लिए गर्व की बात है कि यहां श्री बेदी जैसे शख्सियत पहुंचे हैं. उन्होंने सामाजिक सेवा से जुड़े रहने पर श्री बेदी को बधाई दी. कबीर बेदी के साथ झारखंड साइट सेवर के सीइइओ आरएन मोहंती, एरिया निदेशक संदीप्तो महंत, जितेंद्र भी थे. मौके पर जिला संयोजक शिशिर कुमार भगत, बीटीटी संजय दांगी ने बताया कि पूरे झारखंड में अंधापन के शिकार लोगों को सहिया दीदीयों द्वारा चिह्नित कर सूचीबद्ध किया जाता है.
इसके बाद क्षेत्र में कैंप लगा कर मरीजों को जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराया जाता है, ताकि उनकी आंख की रोशनी लौट सके. जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है, उन्हें दवा दी जाती है. मौके पर मुखिया रीमन देवी, भुरकुंडा मुखिया सोनम देवी, पंसस किरण देवी, केशव महतो, निक्की सिंह, विकास नायक, सहिया दीदी नीलम देवी, गीता देवी, आशा देवी, हीरामनी देवी, गणिता देवी, मीना, सविता, सुपरवाइजर बुलबुल कुमारी, तारावंती, रेखा देवी उपस्थित थे.