भुरकुंडा: भुरकुंडा के मतकमा चौक से लेकर सौंदा डी व भुरकुंडा बिरसा चौक से लेकर उरीमारी तक बनने वाले मेन रोड की मापी व मार्किंग का काम रविवार से शुरू हो गया है. रोटो मशीन से मापी का काम सौंदा डी लेनिन चौक से शुरू किया गया है.
बताया गया कि मापी का काम अगले कुछ दिनों तक चलेगा. विभाग को रिपोर्ट सौंपने के बाद सड़क निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि सड़क निर्माण का काम दो फेज में होना है. मतकमा चौक से सौंदा डी व बिरसा चौक से उरीमारी चेक पोस्ट (सिदो-कान्हू चौक) तक 13.79 किमी पक्की सड़क बनायी जानी है. सरकार ने क्लासिक इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड को 31.72 करोड़ रुपये का ठेका दिया है.
कंपनी को 15 महीने में काम पूरा करना है. सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी. दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर का कंक्रीट फ्लैंक लोगों के चलने के लिए होगा. उसके बगल में दोनों ओर सवा-सवा मीटर की नाली बननी है. सड़क में 20548 मीटर का ड्रेन होगा. दो ट्रक ले बाय, तीन यात्री शेड के अलावा सौंदा दोमुहान नदी पर 36 मीटर लंबा हाइलेवल पुल बनेगा.