गोला: गोला तहसील कार्यालय में गुरुवार को सीओ रितेश जायसवाल ने हल्का की पंजी टू को जब्त किया. जब्त पंजी को अंचल नजारत ले गये. बताया जाता है कि पंजी टू में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. इसमें शामिल अंचल कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया गया है. राजस्व कर्मचारियों को भी फटकार लगायी.
इस कार्रवाई के बाद राजस्व कर्मचारियों, बिचौलियों एवं भूमि माफिया के बीच हड़कंप है. सीओ ने बताया कि गोला में नौ हल्का है. सभी वोल्यूम पंजी टू पृष्ठ संख्या लिखवा कर राजस्व कर्मचारियों से जमा ले लिया गया है. जरूरत पड़ने पर सीआइ की निगरानी में पंजी टू से संबंधित कार्य किया जायेगा. सबसे अधिक दो हल्का पंजी में छेड़छाड़ की गयी है. कई हल्का पंजी में भी छेड़छाड़ की गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. राजस्व कर्मचारियों में परिवर्तन किया जायेगा. उन्होंने इसकी सूचना डीसी एवं भूमि उप समाहर्ता सहित विभाग के संबंधित अधिकारियों को दी गयी है.
बरलंगा एवं पूरबडीह हल्का में गड़बड़ी की आशंका : चर्चा है कि बरलंगा एवं पूरबडीह हल्का में राजस्व कर्मचारियों द्वारा भूमि माफियाओं के साथ बिचौलियों की मदद से पंजी टू में व्यापक पैमाने पर छेड़छाड़ की गयी है. अन्य हल्का में भी पंजी टू में छेड़छाड़ की गयी है.