विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाइन से उनके घरों में सप्लाई की जा रही है. इसी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे से विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दी. इसके कारण सब स्टेशन से सप्लाई होनेवाले गोला, कमता, मुरी, ग्रामीण, चितरपुर, चरगी सहित सात फीडरों के दर्जनों सैकड़ों गांवों में अंधेरा है. कनीय अभियंता राजेंद्र उरांव ने बताया कि पूर्व में डीवीसी के समीप वाले घरों को विद्युत सब स्टेशन की मेन लाइन से ही बिजली की सप्लाई की जाती थी.
मेन फीडर में कई बार खराबी की शिकायत आ रही थी. इस लाइन को काट कर ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जानेवाली लाइन से जोड़ दिया गया है. अब ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें फिर से मेन लाइन से सप्लाई दी जाये. उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही उन्हें दोबारा जोड़ा जा सकता है. उधर, ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उन्हें मेन लाइन से बिजली की आपूर्ति नहीं की जायेगी, तब तक पूरे फीडर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. समाचार लिखे जाने तक रात 9:40 तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप थी.