भुरकुंडा: भुरकुंडा की खस्ताहाल सड़क को बनाने की मांग पर युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार से शुरू किया गया आमरण अनशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर प्रदेश महासचिव अमर यादव व प्रखंड उपाध्यक्ष हरि साव बैठे हैं. बुजुर्ग हरि साव की तबीयत अब बिगड़ने लगी है. दो दिनों के आंदोलन के बाद भी यहां कोई भी चिकित्सक उनके स्वास्थ्य जांच के लिए नहीं पहुंचा है. हालांकि इस बीच भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी पेट्रोल पंप स्थित आंदोलन स्थल पर जरूर पहुंचे.
उन्होंने अनशनकारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की. मौके पर कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी से कहा कि कफन बांध कर बैठे हैं. जब तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच रविवार को अनशनकारियों के समर्थन में पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी पहुंचे. सड़क के मुद्दे पर उनका मनोबल बढ़ाया.
कहा कि जरूरत पड़ी, तो वे भी आंदोलन में कूद पड़ेंगे. सोमवार से अनशनकारियों की संख्या बढ़ सकती है. कांग्रेस ने मंच से यह भी ऐलान किया कि यदि सरकार व प्रशासन रोड बनाने की मांग को नजरअंदाज करती रही, तो इस मुद्दे आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसके तहत अनिश्चितकाल के लिए सड़क को अनशन स्थल के पास जाम कर दिया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, विधायक प्रतिनिधि सुजीत पटेल, सुरेंद्र राम, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, चमनलाल, जयप्रकाश सिंह, जयंत तुरी, लखन राम, राजू पांडेय, बारीक अंसारी, यूनुस राय, सुरेश राम, इमरान अंसारी, मेराज अंसारी, चंदन साव, राजेश करमाली, उदय सिंह, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, वारिस खान, अमन होदा, सुरेंद्र पाठक, विनय सिंह, मो यूनुस, विजय मुंडा आदि मौजूद थे.
कीचड़ वाले रोड पर अधिकारियों को चलायेंगे पैदल : बेदी
अनशन स्थल पर लगातार दूसरे दिन पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी के तेवर कड़े थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल, सरकार व ठेकेदार, कोई भी जनहित की इस मांग को नहीं सुन रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भुरकुंडा बाजार का पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. यदि छठव्रतियों को खस्ताहाल सड़क के कारण परेशानी हुई, तो सीसीएल अधिकारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना होगा. उन्हें भी कार से उतार कर इसी सड़क पर पैदल चलाया जायेगा, ताकि वे आमजनों के दर्द को समझ सकें. कहा कि सीसीएल को सरकार व ठेकेदार का इंतजार न करते हुए त्योहारों के मद्देनजर सीएसआर फंड से काम कराना चाहिए. श्री बेदी ने स्पष्ट कहा कि आंदोलन को तेज किया जायेगा, जिसकी लपट रांची तक पहुंचेगी.