रामगढ़: रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक रविवार को समिति के प्रधान कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने की. संचालन गौतम सोनी ने किया. बैठक में गंदगी व प्लास्टिक से पर्यावरण को होनेवाले नुकसान पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से प्लास्टिक व गंदगी से होनेवाले नुकसान के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया जायेगा.
इस अभियान के क्रम में 17 अक्तूबर 2017 से सुभाष चौक पर प्लास्टिक दो पौधा लो अभियान शुरू किया जायेगा. इसमें लोग घरों के बेकार प्लास्टिक ला कर समिति को देंगे. इसके बदले उन्हें घरों में लगाने के लिए पौधा दिया जायेगा.
अभियान 17 अक्तूबर को दिन के 10 बजे शुरू होगा. धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि इस अभियान को जन जागरण का रूप दिया जायेगा. बैठक में सोनू बंगाली, विक्की श्रीवास्तव, प्रिंस जौन, गुरप्रीत सिंह लक्की, मृत्युंजय केशरी, संतोष कुमार, कैलाश महतो, सन्नी गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे.