उरीमारी: हजारीबाग की उरीमारी ओपी पुलिस को जेजेएमपी उग्रवादी रोहित तुरी को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने रोहित के पास से पांच इंसास की गोली व जेजेएमपी का हस्तलिखित पर्चा भी जब्त किया है. पुलिस ने बुधवार को रोहित को हजारीबाग जेल भेज दिया. मंगलवार की रात करीब 11 बजे थाना प्रभारी परमानंद […]
उरीमारी: हजारीबाग की उरीमारी ओपी पुलिस को जेजेएमपी उग्रवादी रोहित तुरी को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने रोहित के पास से पांच इंसास की गोली व जेजेएमपी का हस्तलिखित पर्चा भी जब्त किया है. पुलिस ने बुधवार को रोहित को हजारीबाग जेल भेज दिया. मंगलवार की रात करीब 11 बजे थाना प्रभारी परमानंद मेहरा व एसएसबी जवानों ने पसरिया से रोहित को पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि रोहित इन दिनों जेजेएमपी के अनिल भुइयां, प्रदीप महतो व बिग्गा पासवान के लिए काम कर रहा था. वह गोली पहुंचाने जा रहा था. पुलिस ने बताया कि रोहित और प्रदीप के बीच फोन पर 125 बार बातचीत हुई है.
रोहित उग्रवादियों को लेवी वसूलने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने में मदद करता था. पुलिस के अनुसार, रोहित ने हजारीबाग, बड़कागांव, केरेडारी समेत अन्य जगहों पर लगभग चार सौ बाइक लूटने की भी बात स्वीकार की है.