इसका निर्माण नहीं करनेवाले लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला अपर समाहर्ता ने कहा कि अब समय कम है. निर्माण कार्य में जो परेशानियां आ रही हैं, उसे दूर की जायेंगी. हेसालौंग में महिला लाभुक खुश्बू देवी ने कहा कि पहली किस्त की राशि मिल गयी है, लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं करा पा रहे हैं.
जिला अपर समाहर्ता ने कहा कि लाभुक अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखे. निर्माण कार्य के लिए सभी परेशानियां दूर करने के लिए हमलोग तत्पर हैं. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने भी लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास हरहाल में पूरा करने की अपील की. माैके पर बीस सूत्री अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो, जिप सदस्य लखनलाल महतो, सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया पच्चू भुइयां, प्रमोद कुमार महतो, संध्या देवी, अनिता देवी, नीतू देवी, सीतामुनी देवी, मेराज अंसारी, सहदेव किस्कू, आशीष कुमार पांडा, दशरथ प्रसाद, अशोक नारायण तिवारी, राजेंद्र ठाकुर, गंगाधर प्रसाद, रामभजन राम, बालेश्वर प्रसाद, तालेश्वर राम, बलवीर प्रजापति, कमल गोप, अमृत राणा, रघु राम, गोविंद राम, लक्ष्मी देवी, मुखलाल बेदिया, भिखराज उपस्थित थे.