स्थायी रूप से शौचालय की उपयोगिता और स्वच्छता बरकरार रखने की जिम्मेवारी हमसभी लोगों की है. स्वच्छता से ही हमारा समाज व देश मजबूत बन सकता है. स्वच्छता से पंचायत प्रतिनिधि व अन्य जो लोग भी सीधे रूप से जुड़े हुए हैं, उन्हें नेतृत्वकर्ता के रूप में खड़ा रहना होगा. स्वच्छता के प्रति लोगों में अब भी जागरूकता जरूरी है.
विश्व बैंक के रवि मिश्रा, जिला स्वच्छता प्रेरक विवेक तेजस्वी, जिप सदस्य लखनलाल महतो, सर्वेश कुमार सिंह ने भी स्वच्छता के प्रति अपनी बातें रखी. शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों, जल सहिया, स्वयं सेवकों को स्वच्छता व शौचालय के उपयोगिता के बारे में प्रशिक्षित किया. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि अभियान का असर अब दिखने लगा है, लेकिन इस अभियान को पूर्णरूप से सफल बनाने की जरूरत है. विश्व बैंक के कुमार उमाशंकर व रवि मिश्रा ने मिश्राइनमोढ़ा गांव में लोगों को बताया गया कि स्वच्छता जरूरी है. शिविर में बीपीओ एकराम हुसैन, जीपीएस आशीष कुमार पांडा, कुलेश्वर दास, मुखिया प्रेमलता सिन्हा, प्रमोद कुमार महतो, नरेश बेदिया, अरुण कुमार सिंह, नीतू देवी, अनिता देवी, संध्या देवी, पार्वती देवी, पच्चू भुइयां, मेराज अंसारी, सहदेव किस्कू, सीतामुनी देवी, पंसस किरण देवी, विनोद किस्कू, नीता देवी, पुरुषोत्तम करमाली, जल सहिया नैना देवी, रीता देवी, रेणु देवी, ममता, प्रीति, सुनीला, नमीता, शिवनंदन, सिम्मी, रेखा, अनिल, मंसू कुमार महतो, राजेश, मुरली ठाकुर, सुखदेव, महेश उपस्थित थे.