17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुपति राघव.. से गूंजा गांधी घाट

रामगढ़: सोमवार की सुबह दस बजे दामोदर नद के तट पर गांधी घाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि एसपी कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि डीडीसी सुनील कुमार, एसडीपीओ शशि प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार व संजय कुमार, श्रम […]

रामगढ़: सोमवार की सुबह दस बजे दामोदर नद के तट पर गांधी घाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि एसपी कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि डीडीसी सुनील कुमार, एसडीपीओ शशि प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार व संजय कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह मौजूद थे.
समारोह का शुभारंभ महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर किया. इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में भजन गायक कमल बगड़िया व उनके साथियों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम……….समेत कई भजन प्रस्तुत किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी कौशल किशोर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही देश आगे बढ़ सकता है. साथ ही अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
डेड बॉडी फ्रीजर किया गया प्रदान! गांधी जयंती पर सोमवार को रामगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिहार फाउंड्री द्वारा मुक्ति धाम संस्था को डेड बॉडी फ्रीजर प्रदान किया गया. साथ ही कहा गया कि शीघ्र ही एक शव वाहन प्रदान किया जायेगा. यह वाहन बन कर तैयार होने वाला है. इससे शहर के लोगों को दु:खद परिस्थिति में काफी सहूलियत होगी. मौके पर बसंत हेतमसरिया, एसआई विद्यावती ओहदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल, श्यामसुंदर परशुराम पुरिया, रमेश प्रसाद यादव, डॉ शारदा प्रसाद, शहजादा अनवर, रामगढ़ चैंबर अध्यक्ष अनूप कुमार उर्फ बाबू साहब, रणंजय कुमार कुंटू, डा संजय सिंह, कमल शर्मा, अबु अहमद सिद्दीकी, सुबोध पाण्डेय, संदीप बेरलयिा, लोकेश बगड़िया, मुकेश यादव, राजेश बगड़िया, अरूण बगड़िया, पंकज मिश्रा, जितेन्द्र प्रसाद, प्रो पूर्णकांत ठाकुर, रमेश बौंदिया, गोविंद मेवाड़, प्रनीत कुमार, अरूण कुमार राय गनौरी, संजय शर्मा, बद्री विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, मनोज राय समेत बड़ी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें