Advertisement
बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ताओं में रोष
रमना में लगातार 15 दिनों से मात्र दो से तीन घंटे मिल रही है बिजली रमना : प्रखंड में पिछले एक पखवारा से बिजली की आंखमिचौनी से स्थानीय लोगों में गुस्सा उबाल पर है. इन दिनों तेज धूप व उमस रहने के कारण लोग परेशान हैं. इस दौरान बिजली नहीं रहने से लोगों को गर्मी […]
रमना में लगातार 15 दिनों से मात्र दो से तीन घंटे मिल रही है बिजली
रमना : प्रखंड में पिछले एक पखवारा से बिजली की आंखमिचौनी से स्थानीय लोगों में गुस्सा उबाल पर है. इन दिनों तेज धूप व उमस रहने के कारण लोग परेशान हैं. इस दौरान बिजली नहीं रहने से लोगों को गर्मी झेलनी में परेशानी हो रही है. साथ ही धान समेत अन्य फसलें बारिश के अभाव में मरने के कगार पर पहुंच गया है.
बिजली के अभाव में इसकी सिंचाई भी नहीं की जा पा रही है. विदित हो कि यह स्थिति यहां करीब 15 दिनों से बनी हुई है. मुश्किल से इस समय 24 घंटे में दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है. इससे उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं.
गुस्से में हैं सभी वर्ग के उपभोक्ता
मड़वनिया निवासी किसान रामधनी राम ने कहा कि बिजली के आंखमिचौनी काफी परेशानी हो रही है. धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी है. यही हाल रहा, तो इस साल की फसल पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी. गृहिणी प्रीति गुप्ता ने कहा कि बिजली के ऐसी हालत से कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. घर की बिजली पर आश्रित पर सारे कार्य ठप हैं.
साथ ही पंखा, टीवी रखना बेकार साबित हो रहा है. सिलिदाग पंचायत के बिवाटीकर निवासी मंगरु साह ने कहा कि बिजली के भारी कटौती से सबसे असर फसलों पर हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण धान-मकई सहित अन्य फसल को भारी क्षति हो रही है. वहीं समाजसेवी श्रीप्रसाद गुप्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली के अनियमित आपूर्ति की जा रही है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम के दौरान बिजली की आपूर्ति सुधर गयी थी. लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही स्थिति जस की तस हो गयी. यही स्थिति रही, तो इसको लेकर लोगों को सड़कों पर उतरना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement