Advertisement
57 ग्रामीण जलापूर्ति योजना को हरी झंडी
यथाशीघ्र काम शुरू करने का मंत्री ने दिया निर्देश योजना के कार्यान्वयन पर सात अरब खर्च होंगे रामगढ़ : राज्य के ग्रामीण इलाकों में पेयजलापूर्ति योजना को शत -प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर रामगढ़ के विधायक सह पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चाैधरी गंभीर हैं. उन्होंने ग्रामीण आबादी के बीच पाइप से जलापूर्ति के लिए 57 […]
यथाशीघ्र काम शुरू करने का मंत्री ने दिया निर्देश
योजना के कार्यान्वयन पर सात अरब खर्च होंगे
रामगढ़ : राज्य के ग्रामीण इलाकों में पेयजलापूर्ति योजना को शत -प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर रामगढ़ के विधायक सह पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चाैधरी गंभीर हैं.
उन्होंने ग्रामीण आबादी के बीच पाइप से जलापूर्ति के लिए 57 ग्रामीण जलापूर्ति योजना को हरी झंडी दी है. इन योजनाओं को पूरा करने में करीब 7342987 लाख रुपये (सात अरब चौतीस करोड़ उन्तीस लाख सतासी हजार रुपये) खर्च होंगे. विधायकों की अनुशंसा के आलोक में मंत्री ने यह सकारात्मक पहल की है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से इन योजनाओं पर यथाशीघ्र काम पूरा करने को कहा है. सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा. 57 ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्यान्वयन सरायकेला, लोहरदगा, गिरिडीह, पलामू, चतरा, खूंटी, रांची, देवघर, गुमला, कोडरमा, दुमका, हजारीबाग, सिमडेगा, गोड्डा, जामताड़ा एवं गढ़वा जिला में होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की आबादी को मिलेगा.
सरायकेला जिले के कुचई, चांडिल, कपाली, राजनगर, सरायकेला, लोहरदगा जिला के कैरो, गिरिडीह जिले के कुलगो, सिहोडीह, शंकरडीह, नगरी-लोहेडीह, लेदा, गादी-श्रीरामपुर, रंगामाटी-रोषनाटुंडा, चान्हो-कपिलो, चंदौरी, लुप्पी, ताराटांड़, पलामू जिला के लालगढ़, मोहम्मदगंज, चटारी रोड, पांडू, पाटन, हरिहरगंज, चतरा जिले के मयुरहंड, गिद्धाैर, खूंटी जिला के मुरहू, रांची जिला के बुढ़मू, चंदाघासी, तमाड़, देवघर जिला के आसनबनी, माथाटांड़, मारगोमुंडा, बारा, गुमला जिला के मुर्गू, कुम्हारी, बसुआफोरी, चैनपुर, कोडरमा जिले के मेघातारी, पथलडीहा, तिलोकरी, चंदवारा, थाम, मसमोहना, दुमका जिला के धोवालखनपुर, कनहरा, अमरपुर, धोबनाहरिणबहाल, हजारीबाग जिला के चलकुशा झुमरा, गोरियाकरमा, चौपारण, ताजपुर, सिमडेगा जिला के केरसई, पाकरटांड़, गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट, जामताड़ा जिला के फतेहपुर और गढ़वा जिला के डंडा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्यान्वयन होगा. मंत्री श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. इस योजना से कमांड क्षेत्र के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक, पंचायत व सरकारी भवन, अस्पताल व थाना को पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement