सोनिया की सभा चार को जिला मैदान में, एनएसजी व आइबी की टीम ने
रामगढ़ : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी सभा चार अप्रैल को बाजारटांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगी. कार्यक्रम को लेकर एनएसजी व केंद्रीय आइबी की टीम बुधवार को रामगढ़ पहुंची. टीम ने सभा स्थल व मैदान का मुआयना किया. इस दौरान एसपी रंजीत कुमार प्रसाद भी मौजूद थे.
एनएसजी व आइबी की टीम ने एसपी श्री प्रसाद को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सभा के दौरान मैदान में पानी, बिजली, मेडिकल, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मैदान की साफ -सफाई की बात कही गयी. सभा को लेकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल गुरुवार को जिला मैदान में किया जायेगा.
अधिकारियों के साथ बैठक
सिदो-कान्हू जिला मैदान में ही एनएसजी, आइबी व राज्य खुफिया विभाग के अधिकारियों ने रामगढ़ के पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक करीब डेढ़ घंटे चली. बैठक के बाद मेटल डिटेक्टर से मैदान की चप्पे-चप्पे की जांच की गयी. शाम में एनएसजी ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने जिला मैदान के आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. मौके पर रामगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी.
पार्टी ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है. इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव, एसडीपीओ अशोक कुमार, सीपी संतन, शहजादा अनवर, बलजीत सिंह बेदी, पंकज तिवारी, राजकुमार ठाकुर, चितरंजन चौधरी, केडी मिश्र, अरुण कुमार सिन्हा, खगेंद्र साव, मुकेश यादव, सुरेंद्र राय, रवींद्र कुमार रवि, जकाउल्लाह, उमेश सिंह, असगर अली, अकलू बेदिया, मनु महतो, क्यामुद्दीन अंसारी, सज्जाद, संजीव खंडेलवाल, उमेश सिंह, दीपक सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.