29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर के बलि स्थल तक पहुंचा पानी , अलर्ट जारी

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में बाढ़ के कारण दूसरे दिन मंगलवार को पूरा क्षेत्र जलमग्न रहा. 100 से अधिक दुकानों में पूरी तरह से बाढ़ का पानी भर गया है. दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है. छिलका पुल से छह-सात फीट ऊपर पानी बह रहा है. इससे गोला की ओर से श्रद्धालुओं का रजरप्पा मंदिर […]

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में बाढ़ के कारण दूसरे दिन मंगलवार को पूरा क्षेत्र जलमग्न रहा. 100 से अधिक दुकानों में पूरी तरह से बाढ़ का पानी भर गया है. दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है. छिलका पुल से छह-सात फीट ऊपर पानी बह रहा है.
इससे गोला की ओर से श्रद्धालुओं का रजरप्पा मंदिर आना बंद हो गया है. भैरवी नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. मां छिन्नमस्तिके मंदिर के बलि स्थल तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. उधर, दामोदर नद भी उफान पर है. इसका पानी मुंडनशाला की ओर बढ़ रहा है. भारी बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. कुछ श्रद्धालुओं के अलावा दूर-दराज से आनेवाले कांवरिये ही रजरप्पा मंदिर पहुंचे. दामोदर व भैरवी में बाढ़ को देखते हुए यहां अलर्ट जारी किया गया है. किसी को भी नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी गयी है.
कई वर्षों बाद दिखा अनोखा नजारा : भैरवी नदी का पानी मां छिन्नमस्तिके मंदिर के मुख्य सीढ़ी को पार करते हुए बलि स्थल तक पहुंच गया है. लोगों का कहना है कि भैरवी नदी मां छिन्नमस्तिके देवी की चरणों को पखार कर चरणस्पर्श किया. ऐसा कई वर्षों के बाद संयोग आता है.
बाढ़ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं लोग : रजरप्पा मंदिर में विहंगम दृश्य को देखने के लिए आस-पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, गोला, रामगढ़, बड़कीपोना, छोटकीपोना सहित कई जहगों के लोग विभिन्न वाहनों से मंदिर पहुंच कर इस दृश्य का लुत्फ उठा रहे हैं.
नाव बंद होने से बढ़ी परेशानी : दामोदर – भैरवी में बाढ़ के कारण यहां नाव परिचालन भी बंद कर दिया गया है. मंदिर में बोकारो, महुआटांड़ क्षेत्र से लोग नाव के माध्यम से मंदिर पहुंचते थे. लगातार दामोदर का जलस्तर बढ़ने से नाव परिचालन को भी बंद कर दिया गया है. महुआटांड़ क्षेत्र से मंदिर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को रामगढ़, चितरपुर होकर मंदिर आना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें