वर्तमान में पूरे राज्य में बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद ट्रैक्टर मालिक हेराफेरी करने में लगे हुए हैं. पकड़े गये चारों ट्रैक्टरों के कागजात को जांच के लिए डीटीओ एवं माइनिंग कार्यालय भेजा जायेगा. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं व ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप है. बताते चले कि प्रभात खबर ने 18 जुलाई को अवैध बालू उठाव से संबंधित खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इसके बाद यह कार्रवाई हुई.
Advertisement
पुलिस ने बालू लदे छह ट्रैक्टर पकड़े
गोला / रजरप्पा: गोला पुलिस ने मंगलवार को अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा. पकड़े गये चारों ट्रैक्टर में से किसी के पास कोई चालान नहीं होने की बात पुलिस ने कही. हालांकि ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए वाहन मालिक दिन भर थाना का चक्कर लगाते रहे. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया […]
गोला / रजरप्पा: गोला पुलिस ने मंगलवार को अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा. पकड़े गये चारों ट्रैक्टर में से किसी के पास कोई चालान नहीं होने की बात पुलिस ने कही. हालांकि ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए वाहन मालिक दिन भर थाना का चक्कर लगाते रहे. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
चितरपुर से भी बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त : रजरप्पा : रजरप्पा पुलिस ने सोमवार की रात चितरपुर रजरप्पा मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया जाता है कि हेसापोड़ा स्थित दामोदर नद के बालू घाट से बालू लोड कर दोनों ट्रैक्टरों को चितरपुर की ओर भेजा जा रहा था. इस बीच रजरप्पा थाना के एएसआइ लेखनाथ सिंह ने ट्रैक्टरों का पीछा किया. दोनों ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख कर फरार हो गये.
धड़ल्ले से हो रहा है बालू का उठाव : ग्रीन ट्रिब्यून ने पूरे राज्य में 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक लगा दिया है. इसके बावजूद गोला के परसाडीह, डुमरडीह, गंधौनिया सहित कई बालू घाटों पर प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव किया जाता है. इन घाटों में माफियाओं द्वारा इंट्री प्वाइंट बना कर लगभग 450-500 रुपये की वसूली की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement