घर में घुस कर हमला,तीन हिरासत में, कट्टा, चाकू बरामद
रामगढ़ : विकास नगर रामगढ़ के एक आवास में पांच लोगों ने शनिवार की सुबह एक ही परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. हमलावरों ने राजेश गिरि, पत्नी सुनीता देवी, सपना देवी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. मामले में तीन युवकों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ कर जम धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. मामले के दो आरोपी युवक मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गये युवकों के पास से एक कट्टा व चाकू भी बरामद किया है.
साथ ही तीन जिंदा कारतूस व लोहे का एक रॉड भी युवकों के पास से बरामद किया गया है. पकड़े गये युवकों में रंजीत सिंह, धरमू गिरि, ओमप्रकाश सिंह ( तीनों भरतपुर राजस्थान ) शामिल हैं. मामले के संबंध में राजेश गिरि ने बताया कि वह अपने विकास नगर स्थित आवास पर था. इसी दौरान मकान मालिक छोटू साव ने सुबह लगभग सात बजे फोन किया कि दो-तीन आदमी किराये पर मकान देखने आने वाले हैं. उन्हें मकान दिखा देना. इसके बाद लगभग आठ बजे वे लोग वहां पहुंचे. घर का दरवाजा मेरी पत्नी सुनीता ने खोला. मैं नीचे बैठकर आयरन की मरम्मत कर रहा था. दो तीन लोग मेरे घर में घुसे. घर में घुसते ही उन लोगों के द्वारा मेरे सिर पर रॉड से वार कर दिया.
जिसमें मैं वहीं बेहोश सा हो गया. इधर एक व्यक्ति द्वारा मेरी पत्नी का मुंह बंद कर चाकू से गला में वार किया गया. जिससे वह जख्मी हो गयी. एक ने मेरे साले की गर्भवती पत्नी के पेट पर प्रहार किया. शोर शराबा सुन कर अगल-बगल से लोग वहां जमा हो गये. लोगों ने तीन हमलावरों को पकड़ कर धुनाई कर दी. जबकि हरिओम व विरेंद्र कुमार वहां से भागने में सफल रहे.
सुनीता की दूसरी शादी राजेश से हुई थी : मामले के संबंध में सुनीता देवी ने बताया कि उसकी पहली शादी हरिओम के साथ लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी. इससे उसका तीन बच्चा है. जिसमें शिल्पा कुमारी (12 वर्ष), टिंकू कुमार (10 वर्ष) व छोटी कुमारी (आठ वर्ष) शामिल है. हरिओम से डायवोर्स कर उसने पांच माह पूर्व राजेश गिरि से शादी की है. शादी के बाद अपने पति व तीनों बच्चा ों के साथ वह विकास नगर में रह रही थी. जानलेवा हमला करनेवालों में उसके पूर्व पति हरिओम भी शामिल था. जो मौके से भाग निकला.
पारिवारिक विवाद : एसडीपीओ
इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद का मामला है. इसमें सुनीता ने राजेश गिरि से दूसरी शादी कर ली है. उसका पहला पति हरिओम उसे लेने आया था. इसी बात पर आपसी झंझट बढ़ा और मारपीट हुई है. राजेश गिरि व हरिओम आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान कर रही है.