रामगढ़. भारतीय स्टेट बैंक के मेन रोड रामगढ़ शाखा में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कोंटा आई केयर अस्पताल की ओर से आंखों की जांच की गयी. शिविर का आयोजन बैंक के उपभोक्ता खास कर पेंशनर्स व बुजुर्गों के लिए किया गया था.
शिविर का उदघाटन बैंक के चीफ मैनेजर अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ विपिन बिहारी, प्रीति चंचला, जयप्रकाश कुमार, सोनी कुमारी, मो इरशाद ने मशीनों के माध्यम से आंखों की जांच की. शिविर में 200 से अधिक उपभोक्ताओं के आंखों की जांच की गयी.
मौके पर मंजीत साहनी, आलोक प्रसाद, शुभा सूरी, देवाशीष तरफदार, शिवधरम सुब्रमण्यम, प्रीति लता, पीटर लकड़ा, मोमिता साहा, सोनिमा कुमारी, नूतन कांडेय, नूतन कुमार समेत बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी व कर्मचारी तथा उपभोक्ता मौजूद थे.