प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिलाध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि रविवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मनुआ पहुंच कर जो बयान दिया है वह सरासर गलत है. हम उनके बयान को चुनौती देते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता नित्यानंद महतो घटना में शामिल थे. भाजपा ने अपने स्तर पर नित्यानंद महतो मामले में जांच कार्रवाई है. जांच में फुटेज आदि देखने से यह स्पष्ट होता है कि नित्यानंद महतो कहीं से घटना में शामिल नहीं हैं. वे मुख्यालय डीएसपी के साथ खड़े थे.
Advertisement
अपनी रोटियां सेंक रहे हैं अन्य राजनीतिक पार्टी
रामगढ़: विभिन्न दलों के नेताओं ने रामगढ़ को मक्का-मदीना बना दिया है. प्रतिदिन वे तीर्थ यात्रा करने रामगढ़ पहुंच रहे हैं तथा अपनी रोटियां सेंक रहे हैं. यह बात भाजपा के जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा. प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिलाध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि रविवार को कांग्रेस […]
रामगढ़: विभिन्न दलों के नेताओं ने रामगढ़ को मक्का-मदीना बना दिया है. प्रतिदिन वे तीर्थ यात्रा करने रामगढ़ पहुंच रहे हैं तथा अपनी रोटियां सेंक रहे हैं. यह बात भाजपा के जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा.
मृतक की पत्नी के बयान पर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर और किसी भी दल की सरकार होती तो ऐसी गिरफ्तारी नहीं होती. भाजपा नित्यानंद के साथ है. जांच के बाद निर्दोष साबित होंगे तथा जेल से छूट कर भाजपा का कार्य करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष से यह पूछे जाने पर कि क्या भाजयुमो के जिला मंत्री पप्पू यादव व निर्दोष लोगों की भी जांच करवायी गयी है. उन्होंने कहा कि जांच नहीं करवायी है लेकिन वे निर्दोष लोग के साथ हैं. पत्रकार सम्मेलन में डॉ संजय सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, बलराम कुशवाहा, उमेश प्रसाद, रंजीत पांडेय, प्रो आलोक सिंह, वरुण सिंह, सहदेव ठाकुर, छोटन सिंह समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement