उरीमारी : सयाल में 11 दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ बुधवार से कलश व शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा. यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि तीन हजार कलश के साथ श्रद्धालु दामोदर नदी से जल लेकर यज्ञ मंडप पहुंचेंगे. शाम को बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा मेले का उदघाटन करेंगे. यज्ञ के सभी अनुष्ठान यज्ञाचार्य डॉ अजय हरि जी शुक्ल द्वारा संपन्न कराया जायेगा.
सयाल बस स्टैंड व आंबेडकर भवन परिसर को आकर्षक विद्युत बल्बों से सजाया गया है. मेला आकर्षण का मुख्य केंद्र है. आठ जुलाई को महा भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा. इसकी तैयारी में सतीश सिन्हा, रामबिलास यादव, धनंजय वर्मा, धनंजय सिंह, एसके झा, राकेश प्रसाद, विनोद कुमार, शिवपूजन सिंह, मुरारी ठाकुर, रॉकी समेत कई लोग सक्रिय हैं. बुधवार की रात जागरण का आयोजन किया जायेगा. इसमें जमशेदपुर के जसबीर जग्गी द्वारा जागरण की प्रस्तुति की जायेगी.