रामगढ़ : आजसू पार्टी जिला कार्यालय में 22 जून को स्थापना सह बलिदान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र साव भोपाली ने की. संचालन नीरज मंडल ने किया. मुख्य अतिथि नगर परिषद उम्मीदवार सह आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो मौजूद थे.
मनोज महतो ने कहा कि अमर शहीदों के बताये मार्ग पर चल कर समझौता विहीन संघर्ष करने की जरूरत है.
वर्तमान चुनौतियों से लड़ने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. इससे पूर्व, झारखंड के अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर छावनी परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह, बिट्टू सिंह चंडोक, बबलू करमाली, मनीष गोयल, पंकज वर्णवाल, वीरू सिंह, चिंतामणी पटेल, दिनेश स्टील, सुरेंद्र महतो, प्रदीप कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, अनुज तिवारी, शालू, मुन्ना प्रसाद, संतोष, ज्ञानी महतो, जयप्रकाश, हीरा गोप, बालकिशुन महतो, मोहरलाल महतो, लालबिहारी महतो, अमित दास, उत्तम पासवान, सागर पासवान, मुरारी शर्मा, सखीराम दांगी, सुनील मोदी, देवा मौजूद थे.