27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडेय गिरोह के शूटरों ने चलायी थी गोली

भुरकुंडा : सौंदा बस्ती निवासी कोयला व्यवसायी अनूप साहू पर पांडेय गिरोह के शूटरों ने जानलेवा हमला किया था. 11 जून की रात अनूप के घर के समीप ही उस पर फायरिंग की गयी थी. इसमें अनूप को दो गोली लगी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में […]

भुरकुंडा : सौंदा बस्ती निवासी कोयला व्यवसायी अनूप साहू पर पांडेय गिरोह के शूटरों ने जानलेवा हमला किया था. 11 जून की रात अनूप के घर के समीप ही उस पर फायरिंग की गयी थी. इसमें अनूप को दो गोली लगी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पतरातू वीणा टॉकिज निवासी राजू सिंह को पिस्टल व पांच कारतूस के साथ पकड़ा है.
राजू की निशानदेही पर पुलिस सयाल निवासी प्रदीप पासवान (केरेडारी) व एक अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, अनूप पर हमला पांडेय गिरोह द्वारा गज्जू के भाई महेश प्रसाद पर सितंबर 2016 में हुए हमले के प्रतिशोध में किया गया है. गुरुवार को भुरकुंडा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि अनूप जेल में बंद अपराधी अमन साव का रिश्तेदार है. अमन पिछले कुछ महीनों से पांडेय गिरोह के वर्चस्व वाले इलाके पतरातू व कोयलांचल क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. पांडेय गिरोह का मानना है कि इस क्षेत्र में घुसपैठ की कड़ी में ही अमन के लोगों ने महेश पर गोली चलायी थी.
इस गोली चालन में पांडेय गिरोह यह मानता है कि अनूप की भी इस घटना में कहीं न कहीं भूमिका रही है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया राजू पूर्व में भी जेल जा चुका है. वर्तमान में उस पर पतरातू थाने में वारंट भी है. बताया गया कि छापामारी के लिए गठित टास्क फोर्स में डीएसपी के अलावा भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, पतरातू प्रभारी शिवशंकर जमादार, संतोष सिंह, संतोष कुमार गुप्ताशामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें