29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान के लिए किसानों को देना होगा प्रति एकड़ 364 रुपये 13 पैसे

कृषि जागृति अभियान के तहत दो किसानों को मिले ट्रैक्टर के लिए ऋण गिद्दी(हजारीबाग) : प्रखंड कृषि जागृति अभियान के दूसरे दिन डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड व ट्रेक्टर का वितरण किया गया. कार्यशाला में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा का कार्य […]

कृषि जागृति अभियान के तहत दो किसानों को मिले ट्रैक्टर के लिए ऋण
गिद्दी(हजारीबाग) : प्रखंड कृषि जागृति अभियान के दूसरे दिन डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड व ट्रेक्टर का वितरण किया गया. कार्यशाला में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा का कार्य 31 जुलाई तक करा सकते है. धान के लिए किसानों को प्रति एकड़ 364 रुपये 13 पैसे प्रीमियम देना होगा. भदई मकई के लिए प्रति एकड़ 373 रूपये 87 पैसे प्रीमियम रखा गया है. फसल बीमा करायें.
इसका लाभ किसानों को मिलेगा. मत्स्य पदाधिकारी रंजनी गुप्ता ने कहा कि मछली पालन कर किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते है. गिद्दी बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि पांच किसानों को केसीसी व दो को ट्रेक्टर के लिए ऋण पर दिया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी कालेन खलखो ने कहा कि डाड़ी प्रखंड में 17 हजार 185 एकड़ जमीन उपजाऊ है, लेकिन तीन हजार 395 एकड़ जमीन पर ही फसलों का पैदावार किया जा रहा है. उपजाऊ जमीन का सही उपयोग करेंगे, तो किसान खुशहाल हो सकते है.
किसानों के बीच फीस फीड का भी वितरण किया गया. कार्यशाला का संचालन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमित कुमार दास व बीटीएम नदीम जावेद ने किया. मौके पर बीडीओ प्रमोद कुमार दास, सह नोडल पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सेवालाल महतो, मुखिया प्रमोद कुमार महतो, अनिता देवी, सीतामुनी देवी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें