Advertisement
मजदूरों के अस्तित्व के लिए होगी हड़ताल
गिद्दी(हजारीबाग) : कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर संयुक्त मोरचा ने मजदूरों के बीच पीट मीटिंग व बैठक की. संयुक्त मोरचा ने गुरुवार को गिद्दी वाशरी व रैलीगढ़ा पीट ऑफिस में अलग-अलग पीट मीटिंग की. गिद्दी वाशरी की पीट मीटिंग में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, शशिभूषण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अरुण कुमार […]
गिद्दी(हजारीबाग) : कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर संयुक्त मोरचा ने मजदूरों के बीच पीट मीटिंग व बैठक की. संयुक्त मोरचा ने गुरुवार को गिद्दी वाशरी व रैलीगढ़ा पीट ऑफिस में अलग-अलग पीट मीटिंग की. गिद्दी वाशरी की पीट मीटिंग में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, शशिभूषण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल मजदूरों के हितों को लेकर की जा रही है. सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है. उन्होंने मजदूरों से 19 से होनेवाली तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.
उधर, रैलीगढ़ा की पीट मीटिंग में मजदूर नेता धनेश्वर तुरी, पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बिल्ला, महादेव मांझी, सुनील सिंह उर्फ गुड्डू ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. गिद्दी आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में हड़ताल को लेकर चिकित्साकर्मियों के साथ बैठक हुई. अधिकांश चिकित्साकर्मियों ने कहा कि वे हड़ताल का समर्थन करते हैं. चिकित्साकर्मी व मजदूर नेता केशव राय ने कहा कि नयीसराय व गांधीनगर जो भी फैसला लेगा, उसका पालन करेंगे. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की वीणा सिन्हा, मुन्नी सिंह, बलबिंदर सिंह, गोपाल शर्मा, सुभाष शर्मा ने भी हड़ताल का समर्थन किया है.
झामुमो के कार्यकर्ता व अधिवक्ता मो इसराइल ने कहा कि इस बार की हड़ताल में बिजली व पानी की सुविधा नहीं मिलेगी. रोजा चल रहा है और बच्चों के लिए यह कदम परेशानी हो सकती है.
उन्होंने मजदूर नेताओं से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है. मौके पर रामसेवक सिंह, गौतम बनर्जी, शंभु कुमार, इदरीश आलम, चंदन, अखिलेश सिंह, मुसर्रत अली, जनक राम, गोपाल प्रसाद, कृष्णा सिंह, दशरथ करमाली, संजय, सुरेश, नंदलाल मांझी, उमाशंकर, चंद्रशेखर, अविनाश, विनोद, एसके शर्मा, मुबारक, अयोध्या, लालदेव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement