15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन का उपयोग न करें

रामगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामगढ़ नगर परिषद व रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम अनुमंडल परिसर से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया. […]

रामगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामगढ़ नगर परिषद व रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम अनुमंडल परिसर से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी.
जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया. रैली में शामिल लोग पोस्टर बैनर के साथ अनुमंडल कार्यालय से निकल कर सुभाष चौक स्थित माता विघ्न हरणेश्वरी परिसर में पहुंचे. यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सह एसडीओ अनंत कुमार ने लोगों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की.
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनूप कुमार उर्फ बाबू साहब ने कहा कि पॉलिथीन धरती व पर्यावरण के लिए जहर का कार्य कर रहा है. हमें जूट के थैले व कागज के ठोंगे आदि को अपनाना ही होगा. मौके पर चेंबर सदस्य ललित जैन द्वारा उपलब्ध कराये गये जूट के थैले का वितरण किया गया.
जागरूकता रैली व मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, वार्ड सदस्य रेणु सिंह, पुरनी देवी, प्रभु करमाली, प्रदीप कुमार सिंह, मनजी सिंह, ललित जैन, रविंद्र साव, संजीव चड्ढा, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, विनोद जैन समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें