35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसपीसी के 15 नक्सलियों पर एफआईआर

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द में ग्रामीणों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने टीएसपीसी के कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

मेदिनीनगर. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द में ग्रामीणों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने टीएसपीसी के कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि सलैया खुर्द में सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का दस्ता गांव के लल्लू सिंह के घर पहुंचकर उनके और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस घटना में लल्लू सिंह, उनके पुत्र रंजीत सिंह और उनके परिवार के श्रीराम सिंह, प्रेम शंकर सिंह घायल हो गये थे. पीड़ित परिजनों के अनुसार सलैया खुर्द गांव के जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही नक्सली संगठन टीएसपीसी में शामिल हुआ है . साथ ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर अपने नक्सली संगठन के साथ जितेंद्र सिंह गांव पहुंचा था. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मेदिनीनगर : नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर पंचायत के सलैया खुर्द में नक्सलियों की पिटाई से घायल लल्लू सिंह व उनके परिवार के सदस्यों से युवा नेता प्रशांत किशोर बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर मिले. युवा नेता श्री किशोर ने पीड़ितों के बेहतर इलाज करने की बात चिकित्सकों से कही.कहा कि जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं.उन्होंने नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा की. कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामले और नक्सली गतिविधियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. ताकि सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीणों भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें. मौके पर अखिलेश पांडेय,संतोष उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें