13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के समीप एक युवक का लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान भंडरी गांव के देवेंद्र पाठक के 25 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार पाठक के रूप में की गयी है.

तरहसी : तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के समीप एक युवक का लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान भंडरी गांव के देवेंद्र पाठक के 25 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार पाठक के रूप में की गयी है.आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि उसे लोहे के रड से बुरी तरह पीटा गया है. मृतक के पिता देवेंद्र पाठक ने बताया कि उनका पुत्र अविनाश कुमार पाठक सुबह 10 बजे घर से खाना खाकर बाइक से निकला था.

जहां तक उन्हें जानकारी है उनके पुत्र का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वहीं घटनास्थल के इर्द-गिर्द मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि सुबह 11 बजे तक वे लोग उसी जगह से महुआ का फल (डोरी) चुनकर लौटी थी.उस समय वहां कोई भी शव नहीं था.घटना का अंजाम सुबह 11:00 बजे के बाद ही दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.घटनास्थल पर मौजूद एसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें