मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक विवि के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमए पार्ट टू की 17 व 18 मई की रद्द परीक्षा 10 जून को होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 17 मई की रद्द परीक्षा 10 जून को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी.
18 मई को जनता शिवरात्रि महाविद्यालय व योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में पीजी पार्ट टू की रद्द परीक्षा 10 जून को ही पूर्व निर्धारित समय दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जायेगी. बैठक में प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार, डीन फैयाज अहमद, राणा प्रताप सिंह, डॉ आरआर किशोर मौजूद थे.