मेदिनीनगर : झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पीपरा व सतबरवा ओपी क्षेत्र से एक माओवादी सेक्शन कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि माओवादी का सेक्शन कमांडर छोटू कहार उर्फ लव कुमार चंद्रवंशी उर्फ विनोद जी उर्फ विनोद कहार बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के चिरैली गांव का रहने वाला है. वह पीपरा थाना क्षेत्र में सक्रिय था.
बिहार के जो इलाके झारखंड से सटे है उसमें उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी थी. इसे देखते हुए पुलिस माओवादियों को घेरने के लिए सक्रियता के साथ लगी है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की सेक्शन कमांडर छोटू कहार पीपरा में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर उसे पीपरा के कलीपुर आहर के पास से उसे पकड़ा गया. छोटू कहार रमण जी व कलिका जी के दस्ते के लिए काम करता था. उसके कार्य को देखते हुए उसे सेक्शन कमांडर की जिम्मेवारी दी गयी थी. उसकी गिरफ्तारी पीपरा थाना प्रभारी महानंद सुरीन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गयी.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि इसके अलावा सतबरवा ओपी क्षेत्र से जेजेएमपी के दो उग्रवादी पकड़े गये है. पकड़े गये उग्रवादी जियाउद्दीन अंसारी उर्फ लल्लू और मोहम्मद रब्बानी अंसारी जेजेएमपी के दिनेश यादव के लिए काम करते है. दोनों उग्रवादी मेदिनीनगर-रांची मार्ग में दुलसुलमा लाईन होटल के पास ट्रकों से पैसे वसूलते है. पुलिस को सूचना मिली थी इस आधार पर सतबरवा ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने दोनों को पकड़ा.
पकड़े गये उग्रवादियों के पास से नगद 1940 व दो मोबाईल सेट बरामद किया गया है. पुलिस ने जेजेएमपी के दिनेश यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि सुरक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है. पकड़े गये माओवादी सेक्शन कमांडर छोटू कहार के खिलाफ हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अलावा बिहार के टंडवा, नवीनगर थाने में पांच से अधिक मामले दर्ज है.