21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरगंज में तीसरे दिन भी बंद रही दुकानें

हरिहरगंज : हरिहरगंज में तीसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं. दुकान बंद रहने से आमलोगों को काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि शनिवार को उपद्रवियों ने सात दुकानों को फूंक डाला था, इससे प्रभावित लोग सुरक्षा का माहौल कायम करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उपद्रवियों के कारण जो नुकसान हुआ है, उसका […]

हरिहरगंज : हरिहरगंज में तीसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं. दुकान बंद रहने से आमलोगों को काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि शनिवार को उपद्रवियों ने सात दुकानों को फूंक डाला था, इससे प्रभावित लोग सुरक्षा का माहौल कायम करने की मांग कर रहे हैं.

साथ ही उपद्रवियों के कारण जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाये. प्रभावित लोगों का कहना है कि वे लोग छोटे व्यवसायी हैं, इस घटना के बाद अंदर से टूट गये हैं.

शनिवार की घटना के बाद जिस तरह असुरक्षा का माहौल कायम हुआ है, उसमें व्यवसाय कर पाना मुश्किल है. इसलिए प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि व्यवसायियों को बेहतर सुरक्षा का माहौल मिलेगा. सोमवार को इसे लेकर पुन: एक पक्ष के लोगों के साथ प्रशासनिक बैठक हुई. इस बैठक में एसडीओ अमित प्रकाश, एएसपी पी मुर्गन ने भाग लिया. अफसरों ने लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा मिलेगी और मुआवजा के लिए सरकार को लिखा गया है.

प्रभावित पक्ष के लोगों ने उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की, जिस पर तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया गया. कल तक दुकान खुलने की उम्मीद की जा रही है. मौके पर मोहम्मद सइद, खुर्शीद आलम, मोहम्मद वाहिद मियां, मोहम्मद दानिश सहित कई लोग मौजूद थे.

क्या कहते हैं एसपी

पलामू एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए एक-दो दिन के अंदर वारंट निकल जायेगा. दोनों पक्षों के 38 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. हरिहरगंज की स्थिति सामान्य है. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें चिह्न्ति कर लिया गया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हरिहरगंज के व्यवसायियों को बेहतर सुरक्षा का माहौल मिले, यह पुलिस की प्राथमिकता है.

शांति बनाने की अपील

जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने हरिहरगंज में उपद्रवियों द्वारा जो घटना को अंजाम दिया गया है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शांति व भाईचारे के माहौल को बनाये रखें. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में अमन के वातावरण को प्रभावित करना चाहते हैं, वैसे लोगों की शिनाख्त जरूरी है. ताकि समाज में भाईचारे अमन का वातावरण कायम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें