Advertisement
बैठक में नहीं आये पदाधिकारी, बैठक स्थगित
मेदिनीनगर. सोमवार को पडवा प्रखंड प्रमुख कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी थी. लेकिन बैठक में कोई भी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने कहा कि पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक के प्रति संवेदनशील नहीं है. यही कारण है कि पूर्व […]
मेदिनीनगर. सोमवार को पडवा प्रखंड प्रमुख कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी थी. लेकिन बैठक में कोई भी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने कहा कि पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक के प्रति संवेदनशील नहीं है. यही कारण है कि पूर्व में समय निर्धारित होने के बाद भी आज की बैठक में कोई पदाधिकारी नहीं आये, वह इस मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारी से करेंगी. उन्होंने कहा कि गरमी के कारण इलाके में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं.
लेकिन विभाग इसके प्रति उदासीन है. कई चापानल खराब पड़े है. लेकिन पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा उसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं. इस मामले में उप प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता उर्फ चंदू पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक से मोबाइल पर बैठक में नहीं आने का कारण जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि जिला में रहने कारण इसलिए वह नहीं आ पाये. इस मौके पर पंसस तारा देवी, अंजुलता, लिलावती देवी, पंकज शर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement