18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी प्रतियोगिता में मिला सोनाली को प्रथम पुरस्कार

मेदिनीनगर : युगसूत्र संस्था के 15 वें स्थापना दिवस अवसर पर बुधवार को प्रमंडल स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता हुई. केजी स्कूल के प्रशाल में आयोजित प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल एवं बेहतर करने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. 2100 रुपये प्रथम, 1100 रुपये […]

मेदिनीनगर : युगसूत्र संस्था के 15 वें स्थापना दिवस अवसर पर बुधवार को प्रमंडल स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता हुई. केजी स्कूल के प्रशाल में आयोजित प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल एवं बेहतर करने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. 2100 रुपये प्रथम, 1100 रुपये द्वितीय एवं 500 रुपये तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा प्रमाण पत्र, मेडल व गिफ्ट हैंपर मिला. मुख्य अतिथि पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला की पत्नी पूनम शुक्ला ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में बेलवाटिका की सोनाली कुमारी को प्रथम, जीएलए कालेज की शिखा कुमारी को द्वितीय एवं बैरिया की प्रिया सिन्हा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. बेहतर करने वाले नेउरा की चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, हमीदगंज के ज्योति रानी, सेमरा की पूनम, बुलुसुम हाई स्कूल की आरती, सुहानी कुमारी, सिंगरा खुर्द की सोनाली, तरहसी की अनूपम कुमारी, जीएलए कालेज के मेघना, गढ़वा की रीमा, रेड़मा की पल्लवी, जेलहाता की जयालक्ष्मी, प्रिया सहाय, नम्रता सहाय को सम्मानित किया गया. इसे सफल बनाने में युवा जागृति केन्द्र, संत मरियम आवासीय विद्यालय, कैटमौश प्ले स्कूल, अभिभावक संघ, कनक मंदिर, एलसीसी कंप्यूटर सेंटर, संस्कार भारती का सहयोग रहा. संचालन विकास सिन्हा ने किया. मौके पर संस्था के प्रियंका सिन्हा, सुमन कुमारी,विद्यावती सिंह, आशा देवी, किरण कुमारी, रानी कुमारी, अभिषेक राज,कृष्णा, रोहित, संदीप, रवि आदि लोग मौजूद थे.निर्णायक मंडली में अनु वर्मा व मंजिता खत्री थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें