Advertisement
शिक्षकों में पढ़ाने की क्षमता विकसित करना ही उद्देश्य
मेदिनीनगर : मंगलवार से रांची रोड चियांकी स्थित एमके डीएवी पब्ल्कि स्कूल में कैपिसीटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिवसीय सेमिनार शुरू हुआ. डीएवी नयी दिल्ली के सीएइ व सीएमसी के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का उदघाटन डीएवी चियांकी के प्राचार्य वीके पांडेय, भवनाथपुर के आरके सिंह, गढ़वा के एके […]
मेदिनीनगर : मंगलवार से रांची रोड चियांकी स्थित एमके डीएवी पब्ल्कि स्कूल में कैपिसीटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिवसीय सेमिनार शुरू हुआ. डीएवी नयी दिल्ली के सीएइ व सीएमसी के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया है.
सेमिनार का उदघाटन डीएवी चियांकी के प्राचार्य वीके पांडेय, भवनाथपुर के आरके सिंह, गढ़वा के एके चौबे, लातेहार के पीके मिश्रा, लोहरदगा के कृष्णा अवतार ने संयुक्त रूप से किया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. चियांकी डीएवी स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय ने उदघाटन भाषण में कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित सेमिनार की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि शिक्षकों के अंदर पढ़ाने की क्षमता विकसित हो, इसी उद्देश्य को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया है.
शिक्षकों को अपडेट करने के लिए समय -समय पर इस तरह के सेमिनार की जरूरत महसूस की जाती है. डीएवी सीएमसी नयी दिल्ली द्वारा शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए देश के डीएवी संस्थान के सभी 916 स्कूलों में नियमित सेमिनार आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से शिक्षक अपडेट रहते हैं और उनकी कार्य क्षमता में विकास होता है. सेमिनार में सीबीएसइ के नये पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, इ लेशन प्लान, इ लर्निंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.
नयी दिल्ली डीएवी सीएमसी द्वारा चियांकी एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के 14 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में अधिकृत किया गया है. इन सभी मास्टर ट्रेनरों द्वारा अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेमिनार में डीएवी शिक्षण संस्थान के भवनाथपुर, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, बचरा, चतरा व चियांकी स्कूल के 250 शिक्षक शिक्षिका शामिल थे. 11 मई को सेमिनार का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement